Indore News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस पार्टी ने एमपी के इंदौर जिले में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी की तरफ से इंदौर महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में पार्षद और उज्जैन लोकसभा प्रभारी सोनाली मिमरोट को पदभार सौंपा है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के अनुमोदन पर हुआ है।
पार्टी को नई उंचाईयों पर पहुंचाने की बात कही
लोकसभा चुनाव के बीच सोनाली मिमरोट को इंदौर महिला कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके निवास स्थान पर बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस दौरान उन्होंने महिला कांग्रेस की अध्यक्षा के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मिमरोट ने पार्टी को नई उंचाईयों पर पहुंचाने की बात कही है।
पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिका
सोनाली मिमरोट ने पार्टी में नई महिलाओं को जोड़ने को लेकर बात की। इसके अलावा वर्तमान में संगठन में शामिल महिलाओं के साथ मिलकर बेहतर कार्य करने की भी बात कही। जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने के बाद अध्यक्षा ने पार्टी को मज़बूत करने और पार्टी की रीति नीति आमजन तक पहुंचाना अपनी पहली प्रथमिकता बताई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पार्टी की जिम्मेदारी का बखूबी निभाने और पार्टी के लिए बेहतर काम करने की बात कही है। वहीं उनके निवास स्थान पर मिलने के लिए आ रहे लोगों को देखर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपनी जिम्मेदारी को निभाने में यकीनन कामयाब होंगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट