इंदौर, आकाश धोलपुरे
दो दिन से हो रही जोरादार बारिश ने जहाँ सारे रिकार्ड तोड़ दिए है वही आम लोगो के लिए परेशानी भी बढ़ चुकी है। इधर, मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एम.वाय. में बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए है। अस्पताल के बेसमेंट में करीब 4 फिट पानी जमा हो गया है ।
वही अस्पताल के आकस्मिक विभाग सहित अन्य वार्ड भी पानी पानी हो गए है। जिसके चलते मरीज और उनके परिजन परेशान होते नजर आए । दरअसल, इंदौर में हुई जोरादार बारिश ने सभी को कही ना कही परेशान किया है । प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एम.वाय. में तो इमरजेंसी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी इलाज कराने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण तेजी से बढा पानी इमरजेंसी वार्ड की छत से होकर पूरे वार्ड में भर गया। वही तल मंजिल पर स्थित एक्स – रे विभाग कैदी वार्ड सहित अन्य वार्डों में तो चार फीट के करीब पानी भरा है । वही अन्य वार्डो में पानी में बदबू होने के कारण डॉक्टर भी मरीज का इलाज नही कर पाये। एम. वाय. से आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के जब ये हाल होंगे तो फिर शहर की निचली बस्तियों में हालात कैसे होंगे।