प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल जलमग्न, इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी, मरीज परेशान

Pooja Khodani
Updated on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे

दो दिन से हो रही जोरादार बारिश ने जहाँ सारे रिकार्ड तोड़ दिए है वही आम लोगो के लिए परेशानी भी बढ़ चुकी है। इधर, मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एम.वाय. में बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए है। अस्पताल के बेसमेंट में करीब 4 फिट पानी जमा हो गया है ।

वही अस्पताल के आकस्मिक विभाग सहित अन्य वार्ड भी पानी पानी हो गए है। जिसके चलते मरीज और उनके परिजन परेशान होते नजर आए । दरअसल, इंदौर में हुई जोरादार बारिश ने सभी को कही ना कही परेशान किया है । प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एम.वाय. में तो इमरजेंसी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी इलाज कराने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण तेजी से बढा पानी इमरजेंसी वार्ड की छत से होकर पूरे वार्ड में भर गया। वही तल मंजिल पर स्थित एक्स – रे विभाग कैदी वार्ड सहित अन्य वार्डों में तो चार फीट के करीब पानी भरा है । वही अन्य वार्डो में पानी में बदबू होने के कारण डॉक्टर भी मरीज का इलाज नही कर पाये। एम. वाय. से आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के जब ये हाल होंगे तो फिर शहर की निचली बस्तियों में हालात कैसे होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News