इंदौर DIG का सख्त रवैया- ‘अनावश्यक बाहर निकले तो होगी कार्रवाई’

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर इंदौर द्वारा शहर को लॉक डाउन करने के आदेश का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश डीआईजी इंदौर डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गये। जिसके तहत आज सुबह 8 बजे से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। डीआईजी सभी के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के आम जनता से अनुरोध किया है कि बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से निकले नही पुलिस करवाई करेगी और लॉक डाउन नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। दूध, किराना, मेडिकल, सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें चालू रहेगी। इसलिए भीड़ ने बढ़ाए, बहुत ही आवश्यक कारण होने पर ही घर से निकले, वाजिब कारण नहीं होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

डीआईजी के निर्देशों का सख्ती से हो रहा पालन
इंदौर डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशों का पालन शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सख्ती से किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज सुबह से शहर के अलग – अलग चौराहो पर बिना किसी कारण के निकले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इंदौर के सभी जिम्मेदार नागरिकों को ये ध्यान रखना आवश्यक होगा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए शासन के नियमो का पालन करे ताकि वो पुलिस कार्रवाई से बच सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News