टी -20 मैच :- टीम इंडिया और श्रीलंका पहुंची इंदौर, मौसम पर रहेगी नजर

Published on -

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

गुवाहाटी में पहले टी – 20 मैच के रदद् हो जाने के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इंदौर में 7 जनवरी को होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर रहेगी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के लिए सोमवार को टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम इंदौर पहुंची। जैसे ही टीम इंडिया इंदौर पहुंची तो क्रिकेट फैंस के हुजूम भी जुट गया अपने चहेतो क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए। बता दे कि होल्कर स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और खुद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इंदौर के जुनूनी दर्शको से काफी खुश है जिनका जिक्र वो पहले कर चुके है। ऐसे में कल मंगलवार को होने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया विश्वास से भरी नजर आई। हालांकि दोनों ही टीम के खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर होल्कर स्टेडियम में प्रैक्टिस तो नही करेंगे लेकिन टीम के ऑफिशियल, कोच और कप्तान जरूर मैच के पहले ग्राउंड, पिच और मौसम का जायजा लेने पहुंच सकते है। इंदौर में टी-20 मैच को लेकर काली मिट्टी से पिच निर्मित की गई है और जानकारों की माने तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकती है। हालांकि इंदौर के मौसम का असर भी मैच पर देखने को मिल सकता है और जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी उसे ओंस का सामना करना पड़ेगा। वही कल के मैच को लेकर एक बार फिर सभी की नजर मौसम पर रहेगी क्योंकि मौसम विभाग बीते कुछ समय से हल्की बूंदाबांदी की आशंका जता चुका है। इधर, सर्दी के चलते ड्रेसिंग रूम में हीटर की मांग भी खिलाड़ियों द्वारा की गई है वही मैच को लेकर प्रशासन बे पुख्ता इंतजाम किए जिसकी पहली झलक आज एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन तक के रास्ते मे देखी गई। दोनों ही टीम एक ही होटल में ठहरेगी वही इंदौर में पुलिस के 1500 जवान मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर व अंदर रहेंगे। कुल मिलाकर इंदौर सहित प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए टी-20 का मैच एक अच्छी दावत हो सकता है यदि कल का मुकाबला टीम इंडिया जीत जाए तो।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News