इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। हजारों सपने आंखों में लेकर दुल्हन दूल्हे के इंतज़ार करती रह गई और दूल्हा न सिर्फ उसके सपने बल्कि उसका जेवर और नकदी चुराकर ऐन शादी से पहले भाग गया। मोबाइल बंद होने पर शादी की तैयारियों में जुटी दुल्हन को शक हुआ और सगाई करने आए मंगेतर के भाई को फोन लगाया। तो पता चला कि दूल्हा दुल्हन से शादी से पहले ही जेवर और नकदी बटोरकर फरार हो गया, दुल्हन अब थानों के चक्कर लगा रही है वही उसने मंगेतर व उसके भाई के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज करवा दिया।
यह भी पढ़े.. MPPSC : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए परीक्षा कैलेंडर, उम्मीदवारों के लिए नवीन सूचना
इंदौर के इस मामलें में 35 वर्षीय महिला का पहले पति से तलाक हो चुका है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसका साथ में काम करने वाले रामू नागर से संपर्क हुआ था। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे और पिछले वर्ष जून में शादी तय कर ली। महिला ने पुलिस को बताया कि अगस्त में रामू भाई दीपक नागर के साथ घर आया और सगाई कर ली। महिला ने रामू को सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट उपहार में दी। रामू ने घर से अलग रहने का आश्वासन दिया और कहा कि वह फ्लैट खरीदना चाहता है। साढ़े चार लाख रुपये उसके पास है लेकिन 4 लाख 50 हजार रुपयों की आवश्यकता है। महिला ने कुछ और रकम भी रामू को दी।
महिला ने फिर दुबारा चार लाख 50 हजार रुपये दे दिए। दोनों ने 14 फरवरी शादी करना तय किया और तैयारियों में जुट गए। शादी के कुछ दिन जब महिला ने रामू को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया लगातार फोन बंद आने पर महिला ने उसके भाई दीपक को कॉल कर पूछा तो कहा कि रामू उससे शादी नहीं करना चाहता है और कही चला गया है पीड़िता को अन्नपूर्णा थाना पहुँची। जहां उसने रामू और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
।