OLX पर हो रही ठगी के खिलाफ पुलिस मुस्तैद, आम लोगो को दिए ये दिशा निर्देश

these-guidelines-were-given-to-the-common-people-by-police-for-beware-olx-fraud

इंदौर| ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। आए दिन भ्रामक विज्ञापनों के जरिये लोगो से भुगतान करा लेने वाले बदमाशो पर अब पुलिस की कड़ी निगाह बनी हुई है। दरअसल, ये सब पुलिस द्वारा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इंदौर क्राईम ब्रान्च की सायबर अपराध अनुसंधान टीम को वर्ष जनवरी 2018 से मार्च 2019 के मध्य ओएलएक्स विज्ञापन साईट से संबंधित कुल 104 शिकायतें वरिष्ठ कार्यालयों, अपराध शाखा कार्यालय तथा सिटिज़न कॉप के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिनकी जांच में पता चला है कि दौरान  कुछ  ठगों द्वारा ओएलएक्स पर महंगे मोबाइल फोन, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के फर्जी लुभावने विज्ञापन देकर पहले तो आम लोगो को विश्वास में लिया जाता है और फिर भारतीय  सैनिक/अर्ध्यसैनिक बलों के पहचान से संबंधित दस्तावेजों तथा पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर छलपूर्वक उनसे भिन्न-भिन्न समस्याओं का हवाला देकर टुकड़ों में अधिक से अधिक राशि ई – वॉलेट से प्राप्त कर ली जाती जिसमे पेटीएम अथवा बैंक खातों में एडवान्स राशि हासिल कर ली जाती है प्राप्त कर ली जाती है इसके बाद विज्ञापन में दिखाई गई वस्तु आवेदकों तक न पहुंचा कर उनके साथ धोखा धड़ी की जाती है ।

पुलिस को जांच में पता चला है कि लोगो को पहले विश्वास दिलाया जाता हैं कि क्रय की गयी वस्तु आपके पास ओवरनाइट कुरियर के माध्यम से अगले 24 घण्टो में पहुंचा दी जाएगी ताकि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा राशि  ई – वॉलेट्स अथवा बैंक के खाते में जमा करा दे । शिकायतों में जांच के दौरान यह पाया गया है कि जिन ई वॉलेट्स तथा बैंक के खातों में राशि जमा की गयी हैं वे मुख्यतः राजस्थान  के भरतपुर जिले की डीग, कमान, खोह तेहसील तथा अल्वर जिले से संबंधित हैं। शिकायतों की जांच के दौरान  ठगी में लिप्त पाये गये लगभग 250 अलग अलग ई – वॉलेट्स और 225 विभिन्न बैंकों के खातों को बन्द कराकर पुलिस ने सायबर ठगों की कमर तोड़ी दी। पुलिस ने कुल 75 शिकायतों पर थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध किये है और जल्द ही पुलिस अपराधियो तक पहुंच जाएगी।जिसमें लगातार विवेचना की जाकर आरोपियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच अब ओ एल एक्स जैसी साइट्स से फर्जी विज्ञापनों को हटा रही है साथ पुलिस ने आम जनता आशा की है क्रय अथवा विक्रय करते समय इन बातों ख्याल रखे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News