Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने फिर एक मकान में सेंध लगाते हुए चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने चोरी की घटना की शिकायत थाने पर दर्ज कराई है, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर शहर में इन दिनों अपराध फिर बढ़ते नज़र आ रहे है, जिसमें चोरी, चैन स्नेचिंग, चाकूबाजी और नशा खोरी जैसी घटना शामिल है हालांकि पुलिस अपराधियों को पकड़ कर उनको सजा दे रही है। ताज़ा मामले में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास स्थित प्लेटिनम पेरेडाईस में बुधवार रात चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट