TI सुसाइड केस में एएसआई से टीआई के संबंधों पर अभी भी बने हुए है सवाल, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के बहुचर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले (ti hakam singh suicide case) में पुलिस ने गिरफ्त में आई दोनों महिला आरोपियों के घर जाकर तलाशी ली है। वही रिमांड खत्म होने के चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया है। दरअसल, भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पदस्थ रह चुके टीआई सुसाइड मामले की जांच के लिये SIT गठित की गई थी, जिसके बाद हुई जांच में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिनमें एक आरोपी कमलेश खांडे की जलने से मौत हो गई है, वहीं गोविंद जायसवाल नामक आरोपी अभी भी फरार है। वही छोटी ग्वालटोली पुलिस मृतक टीआई की तीसरी पत्नि रेशमा शेख उर्फ जागृति को गिरफ्तार किया था, इसके बाद भागने की फिराक में लगी महिला एएसआई को उज्जैन से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े…Priyanka Chopra का बर्थडे आज, इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के लिए लेती हैं 1.8 करोड़ रुपये

इधर, पुलिस रिमांड में जब महिला एएसआई रंजना खांडे से पूछताछ की तो वह पुलिस को क्रेटा वाहन को लेकर विवाद की बात कह रही है। वही पुलिस क्रेटा की जानकारी निकाली तो पता चला की कार गौतमपुरा के व्यापारी गोविंद जायसवाल की पत्नि सीमा जायसवाल के नाम थी और बाद में कार को रंजना खांडे के नाम किया गया था।

यह भी पढ़े…Samsung Galaxy A23 और Galaxy A04 जल्द आ रहे हैं मचाने धूम, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानें

पुलिस पूछताछ में महिला एएसआई ने बताया कि वो मृतज टीआई को पिता समान मानती थी। लेकिन पुलिस ने जब आरोपी रंजना खांडे और रेशमा शेख के घर की तलाशी ली तो एक नई बात निकलकर सामने जिसे आरोपी रेशमा शेख ने पूछताछ में पुख़्ता किया। पुलिस दोनों के घर से एक ही तरह का घरेलू सामान और अन्य सामान मिला है।

यह भी पढ़े…अब ऐप परमीशन्स को नहीं दिखाएगा गूगल प्ले

मृतक टीआई ने जो सामान आरोपी रेशमा को दिलाया था वैसा ही सामान आरोपी रंजना के घर भी मिला। जिसके बाद रंजना और मृतक टीआई के संबंध को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। वही पुलिस पूछताछ में रंजना खांडे ने रुपयों के लेन – देन को विवाद की वजह बताया है। ऐसे में पुलिस को अब फरार आरोपी के पकड़े जाने का इंतजार है ताकि सुसाइड के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके। एसीपी अजाक थाना आशीष पटेल के मुताबिक रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है वही पुलिस की जांच जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News