इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर के चिड़ियाघर में हाल ही में हुई हथिनी की मौत के बाद उसका साथी मोती काफी गुस्से में है। जिसके चलते आज उसने चिड़ियाघर के बाड़े में बनी दीवारों को तोड़ दिया समय रहते चिड़ियाघर प्रबंधन ने उसे कंट्रोल कर उसका इलाज शुरू किया है। पिछले दिनों चिड़ियाघर में वर्षों से रह रही हथनी की मौत हो गई थी। वही उसका साथी मोती उसके बाद से काफी गुस्से में है। वहीं आज मोती ने चिड़ियाघर में बने हाथी के बाड़े को तहस-नहस कर दिया।
जब इस बात की जानकारी चिड़ियाघर प्रबंधन को लगी तो उसे कंट्रोल किया गया वह उसका इलाज शुरू किया चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक हाथी की प्रजाति में उम्र के मुताबिक गुस्सा बढ़ता जाता है व साल में एक दो बार ऐसी हरकतें करता है जिसमें उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है फिलहाल हाथी मोती को ट्रेंकुलाइज कर उसका इलाज शुरू किया है। बता दें कि यह हाथी बहुत कम उम्र की अवस्था में इंदौर के चिड़ियाघर में लाया गया था वह 40 वर्षों से अधिक समय इंदौर के चिड़ियाघर में हो गया है वह सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।