इंदौर में नेग के लिए किन्नरों का हंगामा, बुटीक संचालिका ने बुलाई पुलिस

इंदौर| आकाश धोलपुरे| इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में किन्नरों ने एक बार फिर हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल विवाद की वजह है आने वाले समय में रक्षाबंधन का त्योहार है जिसके नेग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया और इसी के चलते किन्नर नेग मांगने पहुंचे एक बुटीक पर पहुंचे थे। नेग की राशि नही मिलने पर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया और इस पूरे मामले को ना सिर्फ बुटीक संचालिका ने मोबाइल ने कैद किया बल्कि सारा मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।

हंगामे का मामाला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है जहां कल बुटीक संचालिका अपनी दुकान खोलने पहुंची थी। पूजा राठौर नामक महिला अपने बुटीक को बस शुरू ही रही थी कि उसी दौरान आधा दर्जन से अधिक किन्नरों का दल नेग के लिए पहुंच गया जब पूजा ने उन्हें डेढ़ सौ रुपए देने की कोशिश की तो उन्होंने इंकार कर दिया और 11 सौ रुपए की मांग करने लगे। नहीं देने पर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया यहां तक की निर्वस्त्र भी हो गए पूरी घटना की जानकारी पूजा ने थाने पर दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराकर महिला से आवेदन लिया है और कार्रवाई की बात भी की है। हालांकि मामला यहां तक पहुंचने के बाद सवाल ये उठता है कि वैसे ही लोगो की मुश्किलें बढ़ी हुई है ऐसे में नेग जैसे चीजे कैसे पूरी की जाए। इस मामले के सामने आने के बाद अब प्रशासन और सरकार को नई योजना बनाने की आवश्यकता है ताकि आम लोगो के लिए मुश्किलें न पैदा हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News