इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का में नर्मदा नदी पुल पर वाहनों का आवागमन शनिवार से शुरू हो गया गौरतलब है कि इस पुल से वाहनों का आवागमन करीबन एक महीने से बंद था। इस पुल को ऐहतियात के तौर पर तब बंद किया गया था जब नर्मदा में जलस्तर बढ़ने के बाद पानी उतरा तो पुल के पिलर में दरार नजर आई थी, इसमें सुधार के लिए दूसरी बार बंद किया गया था। इस पुल को 1 महीने के अंतराल में दो बार बंद किया गया था। जिसके एक बार फिर दूसरी बार शनिवार से पुल शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें…MP News : नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, मोरटक्का ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद, अलर्ट जारी
भारी बारिश के बाद ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़ा गया था। वहीं, पानी छोड़े जाने के कारण पुल के करीब जलस्तर पहुंचा था। वहीं, पानी उतरने के बाद इसमें दरार दिखाई थी जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था हालांकि कुछ दिनों बाद छोटे वाहन चालकों को आने जाने की अनुमति थी लेकिन भारी वाहनों का प्रवेश मना था सुधार के बाद इसे खोल दिया गया। इस दौरान एक्वाडक्ट पुल से हल्के वाहनों का आवागमन जारी था। वहीं, शनिवार को NHAI द्वारा इसके शुरु करने की अनुमति के बाद निजी वाहन और बस चालक यात्रियों ने राहत महसूस की।