इंदौर में शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े पांच लाख रुपए का माल जब्त

पुलिस ने नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता लेते हुए बाग टांडा के नकबजनों का डेटा बेस तैयार किया गया है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5,50,000रुपए का माल जब्त किया है।

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली बाग टांडा की शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5,50,000रुपए का माल जब्त किया है।

नकबजनी में पकड़े गए आरोपियों को लेकर डीसीपी जोन 1 विनोद मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में न्यू बाग कॉलोनी और गैलेक्स अपार्टमेंट में हुई चोरियों की घटनाओं में चार लोगों की पहचान की गई, जो पुलिस के डेटा बेस में करण सिंह पिता खुरब सिंह, पंकेश पिता खुरब सिंह और शेरू पिता हीरू शामिल थे।

Advertisements

साढ़े पांच लाख रुपए का माल जब्त

पुलिस ने टीम तैयार कर बाग टांडा पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मास्टर माइंड आरोपी खुरब सिंह वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने तीन वारदातों का जुर्म कबूल किया है। उनके पास से 5,50,000रुपए का माल बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि करण सिंह पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि पंकेश पर एक केस दर्ज है। शेरू के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगया जा रहा है।

पुलिस इनको भी बनाया जाएगा आरोपी

आरोपियों ने चोरी का सामान जिन ज्वेलर्स को बेचा था, उनकी भी जांच की जा रही है। यदि सुनारों ने जानबूझकर चोरी का माल खरीदा है, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News