PAN Card Scam Alert: पैन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। हाल में केंद्र सरकार ने PAN 2.0 का ऐलान है। अब इस अपडेट को लेकर कई धोखेबाज आम नागरिकों को स्कैम का शिकार बना रहे हैं। आपकी छोटी की गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है। ऐसे खुद सावधान रहना जरूरी हो जाता है।
स्कैमर्स लोगो को पैन कार्ड कार्ड अपडेट करने के लिए एसएमएस/कॉल करते हैं, इसके लिए पैसों की माँग भी करते हैं। ओटीपी की मांग भी करते हैं। अन्य कई तरीकों से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। यूपी साइबर सेल ने ऐसे मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को धोखाधड़ी से अलर्ट किया है।
भूलकर भी न करें ये गलती (How to Protect From PAN Card Fraud?)
- नए पैन कार्ड का ऑफर देने वाली किसी भी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें। स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट में सेंध मार सकते हैं।
- ऐसे कॉल या एसएमएस का भरोसा न जो पैन कार्ड ब्लॉक होने और इसे अपडेट करवाने की बात कहे।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को पैन कार्ड अपडेट के नाम पर ओटीपी, आधार डिटेल, बैंक डिटेल और अन्य गंभीर या पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
ऐसे करें शिकायत (How to File Complaint?)
ऐसे साइबर अपराधों की शिकायत फौरन करें। प्रूफ के लिए कॉल लॉग, एसएमएस और ईमेल को रखें। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
क्या पैन कार्ड अपडेट करना जरूरी है? (PAN 2.0 Update)
बता दें पैन 2.0 प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद आपका पुराना पैन कार्ड वैध है। आपके लिए इसे अपडेट करना जरूरी नहीं है। नया पैन कार्ड कुछ नए फीचर्स के साथ आता है। इसमें डेटा सिक्योरिटी और QR शामिल है। आप चाहे तो इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ईमेल या एनएसडीएल की वेबसाइट पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। फिजिकल पैन कार्ड के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। पैन जारी होने के 30 दिनों के भीतर तीन रिक्वेस्ट तक ई-पैन कार्ड फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।