Mahakumbh 2025: महाकुंभ का उत्साह पूरे देशभर में है। इसी बीच मेले से संबंधित कुछ भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें महाकुंभ के लिए फ्री ट्रेन सफर शामिल है। इन खबरों पर रेल मंत्रालय ने बयान जारी किया है। श्रद्धालुओं ऐसे झूठी और भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मंत्रालय ने कहा, “भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया आउटलेट महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिलने का दावा कर रहे हैं। रेलवे इन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है, यह पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है।”
वैध टिकट के बिना यात्रा करना अपराध (Free Ticket For Mahakumbh)
यदि कोई व्यक्ति बिना वैध टिकट के ट्रेन से सफर करता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। रेलवे ने कहा, “महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ़्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।”
महाकुंभ के दौरान यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं (Indian Railway)
महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेलवे यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटा है। विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउन्टर और कई व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं महाकुंभ के लिए रेलवे ने 13 हजार ट्रेनों की घोषणा भी है।
45 करोड़ लोग महाकुंभ में होंगे शामिल
हिंदुओं के लिए महाकुंभ विशेष होता है। 144 वर्षों बाद प्रयागराज में इसका आयोजन होता है। इस साल करीब 45 करोड़ लोग मेले में शामिल हो सकते हैं। यूपी सरकार जोरों-शोरों से महाकुंभ की तैयारी कर रही है। 13 जनवरी से महाकुंभ का महाआयोजन होगा।