Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के लिए क्या श्रद्धालु फ्री में कर पाएंगे ट्रेन सफर? रेलवे ने जारी किया बयान, देखें खबर 

महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए फ्री रेल टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। इन खबरों को झूठा करार किया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का उत्साह पूरे देशभर में है। इसी बीच मेले से संबंधित कुछ भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें महाकुंभ के लिए फ्री ट्रेन सफर शामिल है। इन खबरों पर रेल मंत्रालय ने बयान जारी किया है। श्रद्धालुओं ऐसे झूठी और भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

मंत्रालय ने कहा, “भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया आउटलेट महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिलने का दावा कर रहे हैं। रेलवे इन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है, यह पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है।”

Advertisements

वैध टिकट के बिना यात्रा करना अपराध (Free Ticket For Mahakumbh)

यदि कोई व्यक्ति बिना वैध टिकट के ट्रेन से सफर करता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। रेलवे ने कहा, “महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ़्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।”

महाकुंभ के दौरान यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं (Indian Railway)

महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेलवे यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटा है। विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउन्टर और कई व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं महाकुंभ के लिए रेलवे ने 13 हजार ट्रेनों की घोषणा भी है।

45 करोड़ लोग महाकुंभ में होंगे शामिल

हिंदुओं के लिए महाकुंभ विशेष होता है। 144 वर्षों बाद प्रयागराज में इसका आयोजन होता है। इस साल करीब 45 करोड़ लोग मेले में शामिल हो सकते हैं। यूपी सरकार जोरों-शोरों से महाकुंभ की तैयारी कर रही है। 13 जनवरी से महाकुंभ का महाआयोजन होगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News