इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के सबसे बड़ा रविवार और सोमवार को बंद रहने के बाद कल याने मंगलवार को निश्चित नियमो के साथ खुलेगा। दी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के मुताबिक मंगलवार को इंदौर का दवा बाजार मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा। दरअसल, प्रशासन के निर्देश और मानव सेवा को ध्यान में रख कर एसोसिएशन ने दवा बाजार खोलने की घोषणा की है। दी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन ने कल के लिए कुछ नियम निर्धारित किये ताकि कोरोना से सभी का बचाव हो सके। नियमो के तहत व्यापारियों और कर्मचारियों का प्रवेश, लाइसेंस की फोटो कॉपी या व्यापारी के द्वारा दिए गए अधिकृत लेटर द्वारा ही हो पाएगा।
वही दवा बाजार में प्रवेश के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही एसोसिएशन होलसेलर और रिटेलर्स को ये भी ताकीद किया है कि वो उचित दूरी बनाकर ही दवा बाजार में खरीदी करे। वही रिटेलर्स से एसोसिएशन ने कहा है कि वो अपना आर्डर कागज पर नोट करके या व्हाट्सअप पर दे ताकि दुकानों पर भीड़ न लगे। वही एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि बुधवार को बाजार खुलेगा या नही इसका निर्णय मंगलवार शाम को लिए जाएगा।