Indore News: महिला ने तंग आकर की आत्महत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम

Sanjucta Pandit
Published on -

Indore News : इंदौर शहर में इन दिनों मामूली से विवाद के बाद आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। जिसका एक ताजा मामला आज ही सामने आया है, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इधर, मृतका के मायके वालों ने अपनी बेटी का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया।

6 साल पहले हुई थी शादी

दरअसल, मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि 6 वर्ष पहले इंदौर के ही रहने वाले गौरव तिवारी नामक युवक से मृतका इंदु की शादी हुई थी जो कि मूल रुप से गुना की रहने वाली थी। जिसका एक 4 साल का बच्चा भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका और उसके पति के बीच पढ़ाई के लिए फॉर्म भरने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों में काफी कहासुनी हो गई। जिसके बाद देर रात पति अलग कमरे में सोने चला गया रहा था कि तभी ये घटना हुई।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं,  परिवारवालों का यह भी कहना है कि इंदु के साथ मारपीट करने के बाद पति उसे मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया होगा। इसलिए उनकी बच्ची की मौत हो गई। साथ ही, सड़कजाम करते हुए ससुराल पक्ष में पति, सास-ससुर और ननद पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News