Indore News: इंदौर में एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के समय युवक घर पर अकेला था और मामले की भनक किसी को ना लगे इसलिए उसने टीवी का वॉल्यूम तेज किया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार अस्पताल गया हुआ था उसी समय युवक ने यह कदम उठाया। युवक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि बहन को बेटा हुआ था इसलिए हम सभी अस्पताल गए हुए थे। घर पर आशीष अकेला था और जब मैं घर आया तो तेज आवाज में टीवी चल रही थी और वह फंदे से लटका हुआ था।
आशीष ने टीवी का वॉल्यूम तेज इसलिए किया होगा ताकि पड़ोसियों को इस बारे में कोई भी जानकारी ना लगे। उसने कान में हैंडफ्री लगा रखा था और जब मोबाइल चेक किया तो व्हाट्सएप उसमें से डिलीट था। घरवालों का कहना है कि उसने किसी भी तरह की कोई परेशानी होने की बात हमसे नहीं कही थी। उसने अचानक से इतना भयानक कदम क्यों उठाया यह किसी को भी समझ नहीं आ रहा है।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक के परिजनों से पूछताछ कर बयान लिए गए हैं। मोबाइल की भी जांच की जा रही है क्योंकि परिजनों ने बताया है कि इसमें से व्हाट्सएप डिलीट किया गया है। परिवार के घर पर ना रहने के दौरान युवक का व्हाट्सएप डिलीट करना और फांसी पर लटक जाना ये सभी थोड़ा संदिग्ध है इसलिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।