Invest MP : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर पहुंचेंगे जाने माने उद्योगपति, टाटा से लेकर गोदरेज है शामिल

Published on -
Invest in MP

Invest MP : इंदौर में 10 जनवरी के दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन को लेकर प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसको लेकर शासन स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। इस समिट से काफी उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि इस आयोजन में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं। जिसमें 65 से अधिक उद्योग समूह ने इस ग्लोबल समिट में आने की सहमति जताई है।

खास बात ये है कि इस समिट में आदित्य बिड़ला समूह, अडानी समूह, टाटा इंटरनेशनल, बजाज फिंसर्व, गोदरेज इंडस्ट्रीज, आइटीसी के साथ कई कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं इस इन्वेस्टर्स समिट में देश के 100 से ज्यादा उद्योगपति तो शामिल होंगे ही साथ ही 40 देशों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आने वाले हैं। ये आयोजन इंदौर के लिए बेहद खास होने वाला है। इससे निवेश मिलने के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

इस समिट को लेकर मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि समिट में आने के लिए कई उद्योगपतियों ने सहमति जताई है। जिसमें फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम के साथ कई अन्य शामिल है।

इसके अलावा सीएट टायर्स, डालमिया भारत समूह, एचईजी, जेके टायर्स, वाल्वो ग्रुप इंडिया, एस्सार लिमिटेड, मेदांता समूह, डाबर इंडिया,सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया केडिला, सेमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स, इंडिगो एयरलाइंस, एसेंचर, पतंजलि आदि के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। इन समूहों में आने वाले प्रतिनिधियों के नाम भी सामने आए है।

हर कंपनी से शामिल होंगे ये प्रतिनिधि –

  • आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला
  • अडानी समूह के प्रणव अडानी
  • टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा
  • बजाज फिंसर्व के सीएमडी संजीव बजाज
  • गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज
  • आइटीसी के संजीव पुरी
  • किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर
  • फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया
  • पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल
  • जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता
  • भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल
  • लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम
  • सीएट टायर्स के अनंत गोयनका
  • डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया
  • एचईजी के रवि झुनझुनवाला
  • जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया
  • वाल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली
  • एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया
  • मेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहान
  • डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा
  • सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला
  • और भी कई समूह के प्रतिनिधि इसमें शामिल है

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News