Jabalpur News : जबलपुर में प्राइवेट स्कूलों पर इन दिनों शिकंजा कसते जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगाने के लिए जबलपुर में 5 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन भी किया गया है। इस आयोजन का उद्घाटन कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने किया। इस पुस्तक मेले में बच्चों के अभिभावकों को सही दाम में और डिस्काउंट के साथ किताबें बेची जा रही हैं। कलेक्टर ने पुस्तक मेले का निरीक्षण किया और इसी के साथ उन्होंने एक अहम निर्णय भी लिया है।
निजी स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगाने के लिए लगा पुस्तक मेला
बीते कुछ दिनों से जबलपुर में लगातार निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जबलपुर में 5 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पुस्तक मेले में किताबें और कॉपी रियायती दरों पर मिलेंगी। जिससे अभिभावकों को सही दाम में और डिस्काउंट के साथ किताबें और कॉपी खरीदने का मौका मिलेगा।
निजी स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगा #जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लगावाया रियायती दरों पर किताबें कॉपी मिलने का मेला..@jabalpurdm @jscljabalpur @DM_Jabalpur @JagoJabalpur @schooledump @JansamparkMP pic.twitter.com/QBrnN19YwX
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 12, 2024
पुस्तक मेले में मिल रही किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी
पुस्तक मेले का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले में मिल रही किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि जो किताबें मेले में नहीं मिल रही हैं उन्हें निजी स्कूल अपने पाठ्यक्रम में शामिल नहीं करेगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना का आदेश,स्कूल पुस्तक मेले में उपलब्ध किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी…@jabalpurdm @jscljabalpur @DM_Jabalpur @JagoJabalpur @schooledump @JansamparkMP pic.twitter.com/2S7zU9wE0i
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 12, 2024
अभिभावकों के शिकायत पर दिया आदेश
बता दें कि पुस्तक मेले में कुछ अभिभावकों ने शिकायत की थी कि निजी स्कूलों द्वारा संचालित कुछ किताबें मेले में नहीं मिल रही हैं वहीं, विक्रेता बता रहे हैं कि वो किताबें बुक स्टोर पर उपलब्ध होगी। इस बात की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि जो किताबें पुस्तक मेले में नहीं है वो स्कूल के पाठ्यक्रम में भी नहीं रहेगी।