निजी स्कूलों के शोषण के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का किताबें कॉपी मेला, बोले यही किताबें होंगी पाठ्यक्रम में शामिल

Jabalpur News: निजी स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगाने के लिए जबलपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। यहां पर अभिभावकों को रियायती दरों पर किताबें कॉपी मिलेंगी। वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पुस्तक मेले में मिल रही किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी।

Saumya Srivastava
Published on -

Jabalpur News : जबलपुर में प्राइवेट स्कूलों पर इन दिनों शिकंजा कसते जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगाने के लिए जबलपुर में 5 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन भी किया गया है। इस आयोजन का उद्घाटन कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने किया। इस पुस्तक मेले में बच्चों के अभिभावकों को सही दाम में और डिस्काउंट के साथ किताबें बेची जा रही हैं। कलेक्टर ने पुस्तक मेले का निरीक्षण किया और इसी के साथ उन्होंने एक अहम निर्णय भी लिया है।

निजी स्कूलों के शोषण पर अंकुश लगाने के लिए लगा पुस्तक मेला

बीते कुछ दिनों से जबलपुर में लगातार निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जबलपुर में 5 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पुस्तक मेले में किताबें और कॉपी रियायती दरों पर मिलेंगी। जिससे अभिभावकों को सही दाम में और डिस्काउंट के साथ किताबें और कॉपी खरीदने का मौका मिलेगा।

पुस्तक मेले में मिल रही किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी

पुस्तक मेले का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले में मिल रही किताबें ही पाठ्यक्रम में शामिल होंगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि जो किताबें मेले में नहीं मिल रही हैं उन्हें निजी स्कूल अपने पाठ्यक्रम में शामिल नहीं करेगा।

अभिभावकों के शिकायत पर दिया आदेश

बता दें कि पुस्तक मेले में कुछ अभिभावकों ने शिकायत की थी कि निजी स्कूलों द्वारा संचालित कुछ किताबें मेले में नहीं मिल रही हैं वहीं, विक्रेता बता रहे हैं कि वो किताबें बुक स्टोर पर उपलब्ध होगी। इस बात की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि जो किताबें पुस्तक मेले में नहीं है वो स्कूल के पाठ्यक्रम में भी नहीं रहेगी।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News