Jabalpur Weather : महाकौशल के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  बंगाल की खाड़ी में बने नए मानसूनी सिस्टम के चलते मध्यभारत में ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो गई है। बुधवार रात प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्य से तेज गति की बारिश रिकॉर्ड की गई। जबलपुर में भी आधी रात अचानक चलीं तेज हवाओं ने डरा दिया।

32 से 33 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं के साथ आसमान पर गरज-चमक के साथ छाए बादलों ने भादों की डरावनी रात की यादें ताजा कर दीं। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश सहित महाकौशल के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें – पूर्व विधायक के घर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तल्ख लहजे किसे दी सीख, देखें वीडियो

बीते 3 दिनों से हो रही बारिश, आसमान पर बादलों की फील्डिंग और कल रात जिस तरह से आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई उससे स्पष्ट है कि कमोवेश मानसून की आमद हो चुकी है अब इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी रह गया है।

ये भी पढ़ें – ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए करनी पड़ रही मशक्कत, गांव वाले कर रहे अभद्रता

स्थानीय मौसम वेधशाला के वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि एक साथ अनेक सिस्टम बने हुए हैं। इनके असर से जहां दक्षिण भारत के अनेक शहरों सहित महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात लो प्रेशर एरिया में विकसित हो गया है। इसके साथ दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश से झारखण्ड और पूवरेत्तर बंगाल की खाड़ी एक ट्रफ लाइन बनी है।

दक्षिणी गुजरात से दक्षिणी उड़ीसा तक, पश्चिमी भारतीय तट पर भी ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। उक्त तमाम सिस्टम के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 2-3 दिनों में मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों में छा जाने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें – महिला SDO पर हमले पर भड़के सिंधिया, अवैध उत्खनन को लेकर कही ये बड़ी बात

कल रात गिरे करीब 1 इंच पानी के बाद इस सीजन में 1 जून से अब तक करीब 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में 1 इंच के करीब पानी गिरा था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News