Jabalpur News : जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी में रहने वाले 15 साल के किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नीचे उतारा और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
10वीं में हो गया था फेल
बता दें कि छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल दसवीं की परीक्षा दी थी और उसमें फेल हो गया था। जिसके कारण वह निराश था। वहीं, परीक्षा के समय उसकी मां का भी देहांत हो गया था जिसके कारण वह और अधिक डिप्रेशन में था। फिलहाल, पुलिस किशोर द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट