आस्ट्रेलियन क्रिकेट लीग ‘बिग बैश’ में सट्टा लगाते 5 सटोरिये गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब मोबाइल-एलईडी जब्त

जबलपुर, संदीप कुमार| भले ही इंडियन प्रेमियर लीग (IPL) न चल रही हो पर दूसरे देशों में चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा का कारोबार बदस्तूर जारी है| जबलपुर में आज कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने क्रिकेट का हाईटेक सट्टा का खुलासा किया है| खास बात ये है कि सट्टेबाज एक ही परिवार के हैं जिन्हें की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

मेलबर्न रेनेगेट्स vs होबार्ड हेरिकेन्स के बीच चल रहे मैच में लग रहा था सट्टा 
जानकारी के मुताबिक बिग बैश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनेगेट्स vs होबार्ड हेरिकेन्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में मुन्नु उर्फ मनोज नायक कोतवाली थाना अंतर्गत कपड़े की दुकान के उपर सैकेण्ड फ्लोर पर अपने भाई राजेश नायक उम्र 52 वर्ष , राजेश का बेटा हर्षित नायक उम्र 24 वर्ष , आदित्य नायक उम्र 28 वर्ष एवं मोहित नायक उम्र 25 के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार चला रहा था| खास बात ये है कि सट्टेबाजों के तार मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यो से भी जुड़े हुए थे| पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी मेलबर्न रेनेगेट्स विरूद्ध होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को टीव्ही पर देखकर मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते हुये सट्टे का भाव देकर क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे थे|

करोड़ो रुपए के हिसाब सहित मौके से मिले मोबाइल और एलईडी
क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस की दबिश में मौके से 28 मोबाईल- एक एलईडी-1 लैपटाॅप- 1 कैलकुलेटर – 1 रिकॉर्डर-2800 रू नगद एवं 6 रजिस्टर जिसमें करोड़ों रु का हिसाब-किताब था वह मिला जिसे की पुलिस ने जप्त कर लिया है|

इनकी कार्यवाही रही सरहनीय
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम गोपाल खंडेल सीएसपी दीपक मिश्रा कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता, क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चन्द्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलौहा आर. सत्य सेन यादव, अजीत पटेल, हरिशंकर शुक्ला राजेश केवट, अजय सोनकर, बलजीत सिंह, अनिल शर्मा , नितिन जोशी तथा थाना कोतवली के सहायक उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, संतराम बागरी, आरक्षक रंजीत हरिओम की सराहनीय भूमिका रही है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News