सहारा भुगतान “शिकायत शिविर” में बड़ी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता

Avatar
Published on -

Jabalpur-Sahara Payment Complaint Camp of Investor Agent Benevolent Association : जबलपुर में निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ द्वारा अयोजित 15 दिवसीय सहारा भुगतान “शिकायत शिविर” के दूसरे दिन  2380 शिकायत सामने आयी। “निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ” जबलपुर द्वारा शहर के 3 लाख निवेशको की शिकायत दिल्ली स्थित सरकार द्वारा गठित सी आर सी (सेन्ट्रल रजिस्टार ऑफ सोसाइटी) एवं एम सी ए (मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ) संस्थाओं उनके शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले इस शिविर के द्वितीय दिन में कुल 2380 निवेशको ने अपनी शिकायत आवेदन दिया।

सहारा भुगतान शिकायत शिविर 

गौरतलब है कि जबलपुर में सहारा भुगतान में किए जा रहे विलंब के खिलाफ “निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ” के तत्वावधान में “15 फरवरी से 1 मार्च” तक सिविक सेन्टर पार्क में “शिकायत शिविर” आयोजित किया जा रहा है।जबलपुर के समस्त सहारा निवेशक 15 फरवरी से 1 मार्च के बीच शिवर में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिविर के दूसरे दिन लाइफ इन्शुरन्स एजेंट फेडरेशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं जबलपुर मोबाइल एन्ड टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सेठी जी के साथ एसोसिएशन के और भी पदाधिकारी जिसमें महासचिव निशान्त खंडेलवाल, एवं सन्नी पहारिया ,कैलाश आसवानी और जबलपुर कैमिस्ट एन्ड ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर बटीजा ने शिविर पहुँचकर निवेशको से उनकी परेशानी जानी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

3 लाख निवेशको का 700 करोड़ लगभग सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में विगत 8 सालो से फंसा 

“निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ” का कहना है कि जबलपुर शहर के गरीब और मध्यम वर्ग के 3 लाख निवेशको का 700 करोड़ लगभग सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में विगत 8 सालो से फंसा हुआ है। जिसके भुगतान की लड़ाई संघ कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में विगत कई सालों से लड़ता आ रहा है। सहारा इंडिया में गरीब ठेले बाले, पान टापरा, मजदूरी करने बाले, छोटे दुकानदार ने अपने खून पसीने की कमाई यह सोच कर जमा किया था कि वह उनके बच्चों की पढ़ाई, शादी, उनके परिवार में दुख तकलीफ में काम आएगी पर कंपनी द्वारा इनका भुगतान नही किया जा रहा है जिसके कारण ये तमाम निवेशक बदहाली की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है और अपने निवेश के बाबजूद वह सभी कर्ज से दबते जा रहे है। इन्ही सारे निवेशको की शिकायत दिल्ली स्थित सरकार द्वारा गठित सी आर सी एवं एम सी ए संस्थाओं उनके शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी से 1 मार्च तक सिविक सेन्टर पार्क में यह शिविर आयोजित क्या जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News