जबलपुर पुलिस की कार्रवाई, रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे शातिर युवक-युवती को गिरफ्तार किया है जो कि रेल्वे में नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का लाभ उठाते हुए उनसे लाखों रुपए वसूल लिया करते थे। गोहलपुर पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार सराठे और महिला रेनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे लाखों रुपए बरामद भी किए हैं, बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर अभी तक कई लोगों को रेलवे में नौकरी का लालच देते हुए करीब 13 लाख 60 हजार रु बरामद किये थे, फिलहाल गोहलपुर थाना पुलिस ने दोनों युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है

यह भी पढ़ें…सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 58 लाख के माल के साथ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गोहलपुर में रहने वाले नर्मदा पटेल ने पुलिस को शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में रहने वाले राकेश कुमार सराठे जो कि कपड़े का व्यवसाय करता है उसने बेटे और दामाद को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 7 लाख रु ठग लिए हैं। नर्मदा पटेल की शिकायत पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि राकेश कुमार सराठे और उसकी महिला साथी ने अभी तक कई लोगों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगा है। दोनों ही लोगों ने 13 लाख से ज्यादा रुपए अभी तक नौकरी के नाम पर वसूले हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur