जबलपुर| सूबे के मुखिया के निर्देश पर जारी माफिया विरोधी मुहिम ने पूरे प्रदेश मे हलचल मचा दी है| जिला प्रशासन भू माफियाओ के साथ साथ अब चिटफंड माफियाओ पर भी नकेल कसने वाला है। जबलपुर जिले के कलेक्टर भरत यादव ने माफिया विरोधी दल को निर्देश देकर चिटफंड कंपनियो की सूची बनाकर उनपर जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि प्रदेश के प्रमुख बड़े शहरो मे इस मुहिम के तहत कई बड़े माफियाओ के ठिकानो पर दबिश देकर उनकी नींद उड़ा दी है। जबलपुर में बीते 3 दिनो से जारी मुहिम में अब तक 6 माफियाओ पर कार्यवाही कर दी गई है। अब तक कार्यवाही भू माफियाओ तक ही देखी गई है लेकिन जल्द चिंटफंड माफियाओ पर भी प्रशासन नकेल कसने वाला है। जिले के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के लिए एक शिकायत पेटी भी कलेक्टर कार्यालय मे रखी गई है जिसमे कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को गुप्त ढ़ंग से कर सकता है। कलेक्टर ने अब तक हुई माफिया विरोधी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए बताया कि न केवल भू माफिया बल्कि खनन माफियाओ पर भी अंकुश लगाई जा रही है। इसके साथ ही उन अधिकारियो पर भी नकेल कसी जाएगी जिसके कार्यकाल मे ये अवैध निर्माण और धंधे पनपे है।