लॉकडाउन के बीच यहां ‘कोरोना दानव’ कर रहा लोगों को जागरूक

जबलपुर| संदीप कुमार| संस्करधानी जबलपुर में यू तो हर तीज त्योहार में मूर्तियों की स्थापना होती है।दुर्गानवमी,होली,गणेश चतुर्थी सहित धार्मिको पर्वो में मूर्ति स्थापना का चलन वर्षो पुराना है।पर हाल ही में जबलपुर में एक पुतले की स्थापना की गई है जिसका मकसद लोगो को जागरूक करने का|

जबलपुर पुलिस ने शहर के गोरखपुर इलाके में कोरोना वायरस का एक बड़ा का पुतला बनवाया है।इस पुतले की शक्ल को हूँ ब हूँ राक्षस की शक्ल दी है और इसके सामने लिखा हुआ है, ‘मैं हूं कोरोना’।इस पुतले को पुलिस अब शहर के अलग-अलग चौराहों पर अलग-अलग दिन खड़ा किया करेगी और लोगों को यह समझाइश दी जाएगी कि बाहर कॅरोना रूपी दनाव खड़ा हुआ है जो आपको नुकसान पहुँचा सकता है इसलिए घरों से न निकले।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News