कोरोना काल में मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक

Auto Jabalpur

जबलपुर, संदीप कुमार| कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में 21 मार्च को लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया था। करीब 5 माह बाद अनलॉक हुए लोगों का सामान्य जनजीवन भी हो गया। सड़कों पर लोग निकलने लगे, वाहन भी चलने लगे यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऑटो (Auto) भी जिला प्रशासन ने शुरु करवा दिए हालांकि इस लोक डाउन में सिटी बसें जरूर बंद रहे जिसका की ऑटो चालकों ने जमकर फायदा उठाया। इस कोरोना काल में ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना दाम तय करते हुए उसका जम कर फायदा उठाया और मनचाहा कराया भी वसूला।

जबलपुर जिले में संचालित होते है साढ़े नो हजार ऑटो
जबलपुर के शहरी और ग्रामीण इलाके में करीब साढ़े नो हजार ऑटो संचालित होते है जिसमे की साढ़े छह हजार ऑटो रजिस्टर्ड है जबकि बाकी के तीन हजार ऑटो बिना रजिस्टर्ड के चल रहे है।ऐसे में ये ऑटो चालकों ने बिना पुलिस प्रशासन के ही यात्रियों से वसूल करने वालो दामो को तय कर लिया।कोरोना काल के पहले जहाँ 20 रु प्रति यात्री को देना होता था वही अनलॉक डाउन के बाद ऑटो चालको ने 20 रु के स्थान पर 40 रु लेना शुरू कर दिए।रात के समय तो ऑटो चालक अपना रेट 40 रु से बढ़ाकर 80 से 100 रु तक कर देते है मजबूरीवश यात्रियों को ऑटो चालकों की बात मनना पड़ता है और मन मुताबिक पैसा देना होता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News