जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश में 50 एकड़ से ज्यादा की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। भूमाफिया के खिलाफ जिला प्रशासन की यह बड़ी कार्यवाही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन पर कुछ भूमाफिया ने कब्ज़ा कर लिया।
यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार और उड्डयन मंत्रालय ने सिखों को लेकर जारी की अधिसूचना
जब इसकी जांच की गयी तो बहुत से तथ्य सामने निकलकर आये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के के निर्देश पर एसडीएम और पुलिस टीम बनकर इस पर कार्यवाही की। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी पता चला कि तकरीबन 50 एकड़ सरकारी जमीन का कब्जा किया गया है। इस कब्जे की जमीन में पौधरोपण और पोलट्री फार्म खोला गया था।
यह भी पढ़ें – IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया
इसके बाद पुलिस ने शहपुरा के खेरी गाँव के प्रोफेसर एम.ए खान को धर दबोचा। दरअसल इस पूरे प्रकरण के पीछे इसी प्रोफेसर का हाथ था, एवं इसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर रखा था। प्रोफेसर एम.ए खान कृषि विश्विद्यालय में कार्यरत है। इसी बात का फायदा उठाकर वह 2009 से ही धीरे-धीरे सरकारी जमीन पर कब्जॉ कर रहा था।