खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल मावा जप्त

जबलपुर,संदीप कुमार। दीपावली (diwali) के त्यौहार को देखते हुए आम जनों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ, मिठाई, डेयरी प्रोडक्ट्स, नमकीन आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा प्रशासन (food safety department) की टीम की मिठाई विक्रय प्रतिष्ठानों की जाँच की कार्यवाही आज गुरूवार को भी जारी रही। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा आज मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आगरा से रेलवे द्वारा मंगाए गए संदिग्ध मावा का पीछा कर दीक्षितपूरा स्थित मेशर्स दिनेश कुमार नेमा से मावे का नमूना लेकर 3 क्विंटल संदिग्ध मावे को जप्ती में लेकर नमूना कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े…नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस का एक्शन मोड, अवैध शराब के 28 प्रकरण किए दर्ज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”