बाघो के संरक्षण के लिए नहीं आएगी बजट की कमी : वित्त मंत्री

जबलपुर। बाघ न केवल मध्य प्रदेश की शान है बल्कि हिंदुस्तान की शान है और बाघो के संरक्षण के लिए किसी भी कीमत पर फंड की कमी नही आने देंगे ये कहना है मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भानोत का।जबलपुर पहुंचे वित्तमंत्री तरुण भानोत ने बाघों के रख रखाव के लिए वन विभाग को अलग से फंड देने के मसले पर कहा कि मध्य प्रदेश का वन विभाग बाघों के लिए पूरी तरह से मुस्तैद होकर काम कर रहा है क्योंकि बाघ न केवल मध्य प्रदेश की शान है बल्कि हिंदुस्तान की शान ह,और ये गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश ने अपना खोया हुआ टाइगर स्टेट का दर्जा पुनः वापस पा लिया है और ये हम सबके लिए गर्व की बात है इसलिए बाघों के संरक्षण के लिए वन विभाग को जिस भी फंड की जरूरत पड़ेगी उसकी पूर्ति करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।वित्त विभाग के पास प्रशानिक विभागों से जो भी प्रस्ताव आते है,विभागों की प्राथमिकता के तौर पर उसका आवंटन हमेशा से किया जाता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News