ईद के जुलुस में पुलिस पर हमले का CCTV फुटेज आया सामने, 70 से ज्यादा लोग चिन्हित, 5 गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में ईद मिलादुन्नबी ( Eid-e-Milad-un-nabi) के दौरान उपजे विवाद के बाद पुलिस (Police) पर फेंके गए फाटखे को लेकर पुलिस ने कई असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है, पुलिस ने अभी तक इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि 70 से ज्यादा लोगो को चिन्हित किया है जो कि वारदात में शामिल थे, पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास-बलवा सहित कई अन्य धाराए लगाई है।

यह भी पढ़ें…अच्छी खबर : रिटायरमेंट के बाद भी आपको हो सकती है रेगुलर इनकम, पढ़िए डिटेल

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज-शुरू की गिरफ्तारी
गोहलपुर थाना के मछली बाजार में मंगलवार की शाम को कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए भीड़ लगाकर डी.जे बजा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें मना किया तो उपद्रवी लोगों ने पुलिस पर फाटखे फेंक दिए, जिसमें की कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे, इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और असमाजिक तत्वों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया, कल रात से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगालते हुए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur