विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर जबलपुर में मना जश्न

Published on -
-Celebrating-at-Jabalpur-release-of-Wing-Commander-abhinandan-

जबलपुर

 एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन कि आज शाम होने वाली कुशल वापसी पर आज देश की सरहद बाघा बॉर्डर से लेकर देश का दिल कहलाने वाले जबलपुर तक लोग जश्न में डूब गए है…पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F 16 को उसके की घर में घुसकर ढेर करने वाले वायु सेना के दिलेर पायलट अभिनंदन के वंदन में जबलपुर में लोगो ने रैली निकालकर खुशियां मनाई…और विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाज़ी को किया सलाम किया…इतना ही नहीं हाथों में तिरंगा लेकर निकले लोगो ने भारत माता और भारतीय सेना की जयकारे के जमकर नारे लगाए… पाकिस्तान सीमा में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का रास्ता खुलने से जश्न में डूबे लोगो का कहना था कि ये भारत की बड़ी जीत है…क्योंकि जिस तरह से संकट मोचन हनुमान ने लंका में घुसकर आग लगाई थी, उसी तरह विंग कमांडर अभिनन्दन ने पाकिस्तान में घुसकर उसके लड़ाकू जहाज को जमीदोज करने का काम किया है…बावजूद उसके बिना शर्त पाकिस्तान छोड़ने के लिए राजी हुआ है..यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News