जबलपुर,संदीप कुमार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय निकाय चुनाव में इतने सक्रिय हो गए हैं कि महज 15 दिन के भीतर जबलपुर (jabalpur) में उनका तीसरा दौरा आज रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार पुनः जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने पहली सभा कैंट विधानसभा के रांझी में की जहां उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी और पार्षदों के लिए वोट मांगे, तो वहीं दूसरी सभा उनकी पूर्व मंत्री तरुण भनोट के गढ़ पश्चिम विधानसभा में हुई।
यह भी पढ़े…Gwalior : Scindia ने की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील, सांसद संजय सिंह के बयान पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सभा के दौरान सरकार के द्वारा किए गए कार्य और योजनाओं को गिनवाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास की जितने भी काम भारतीय जनता पार्टी ने की है वह कभी कांग्रेस ने नहीं किए, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतना ही नहीं 15 माह की जब कमलनाथ सरकार आई थी उस समय भी विकास के काम और योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया था।
यह भी पढ़े…राहुल गांधी के ट्रोल हो रहे वीडियो पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दी सफाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 माह की जब उनकी सरकार थी और तब हम विकास के कामों के लिए पैसा मांगते थे तो कमलनाथ रोने लगते थे वह कहते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है। पर मैं आप लोगों से कहता हूं कि जबलपुर के विकास के लिए कहीं से भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तब कमलनाथ ने ऐलान किया था कि कन्यादान योजना में 51000 रु दिए जाएंगे, पर कन्या का विवाह हो गया, अपने ससुराल चली गई, साल भर हो गए, भांजे-भांजी भी गोद में आ गए पर कमलनाथ जी आप के कन्यादान के पैसे नहीं आए। जबलपुर में आईटी पार्क फेज वन पूरा हो गया है। इस आईटी पार्क में जबलपुर के बच्चों को ही काम मिल रहा है। आईटी पार्क फेज टू का काम पूरा होने वाला है, इस के बाद फेज थ्री भी बनेगा। आजादी के अमृतकाल में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक इस बार प्यारा तिरंगा घर-घर पर लहरायेगा।