जबलपुर, संदीप कुमार। दिल्ली में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में कपिल सिब्बल, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा शामिल थे। इस दौरान उन्होने मतदान की तरह मतगणना के दौरान अव्यवस्था ना होने देने की मांग की।
चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर VVPAT पर्चियों और EVM वोटों के मिलान की मांग की। वहीं COVID-19 प्रभावित वोटर्स की मतगणना EVM काउंटिंग हॉल में ही करवाने की मांग भी रखी। उन्होने स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फीड और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इसके अलावा आयोग से जौरा और मुंगावली में मतदान के दौरान हिंसा की शिकायत भी की। साथ ही चुनाव के दौरान सरकारी तंत्र के दुरूपयोग की शिकायत भी की। इस मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस डेलिगेशन को लिखित जवाब देने का भरोसा दिया है।