जबलपुर।
एसपी अमित सिंह के लाख निर्देश के बाद भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे है । ताजा मामला तिलवाराघाट थाने का जहाँ रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। प्रधान आरक्षक का नाम रामकुमार बघेल है जो कि रोहित पाटकर से रिपोर्ट लिखने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।दर्शल सिवनी टोला के पास दो बाइक की आपस मे भिड़त हो गई।एक्सीडेंट के बाद बाइक चालक रोहित तिलवाराघाट थाने शिकायत करवाने पहुँचा।थाने में जाने में प्रधान आरक्षक बघेल ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।बाद में जब रोहित ने प्रधान आरक्षक से वजह पूछी तो उसके द्वारा 1500 रु रिश्वत की मांग की गई।थक हारकर शिकायतकर्ता ने पुलिस कर्मचारी को रिश्वत भी दी जहा उसके साथी ने रिश्वत लेते हुए वीडियो बना कर उसे वायरल कर दी।