भेड़ाघाट बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आई दो दर्जन से अधिक दुकानें खाक

Published on -
fire-in-bhedghat-market-More-than-two-dozen-shops-destroy-

जबलपुर| विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज तड़के सुबह अचानक आग लग गई।आग धुंआधार के बाजार में लगी जिसकी चपेट में करीब 25 से ज्यादा दूकाने आ गई है।बाजार में आग लगते ही चारो तरफ हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया पर आग जिस तरह से फैल रही थी उसमें वो असफल रहे लिहाजा दमकल विभाग को सूचना दी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक धुंआधार बाजार में 50 से ज्यादा दूकाने बनी हुई है जिसमे ज्यादातर दूकाने मूर्तिकार की है।आज तड़के सुबह इस बाजार में अचानक ही आग लग गई आग लगने का कारण अभी तक हालांकि स्पष्ट नही हो पाया है कुछ लोग इसे जहाँ शार्ट सर्किट बता रहे है तो कुछ लोग किसी की शरारत।फ़िलहाल आग लगने से हुए लाखों के नुकसान की भेड़ाघाट पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News