जल गया गृहस्थी का सामान, आग नहीं बुझा पाया दमकल वाहन

जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर (Jabalpur) के रांझी स्थित झंडा चौक में आज अचानक ही दो मकान में भीषण आग (Fire) गई लग|  घर पर आग लगते ही परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर असफल रहे| लगातार घर मे बढ़ती आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई| आनन फानन में मौके पर दमकल वाहन पहुँचा और जैसे ही आग बुझाना शुरू किया तो दमकल वाहन फेल हो गया|

निगम मूख्यालय से आया दमकल वाहन-तब तक बढ़ चुकी थी आग 
रांझी झंडा चौक में दो मकानों में लगी आग बुझाने के लिए आया दमकल वाहन जब आग बुझाने में नाकाम हुआ तो फिर आनन फानन में निगम मूख्यालय से दूसरे दमकल को बुलाया पर तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर घर मे रखी सारी गृहस्थी को राख कर चुकी थी।

सिगड़ी में लगी आग ने जलाया घर 
जानकारी के मुताबिक बाबूलाल चौधरी के घर पर सिगड़ी जल रही थी और वह घर पर ताला लगाकर कही चले गए थे इसी दौरान अचानक ही घर से धुआं निकलने लगा पहले लोगो ने समझा की कुछ कचड़ा जल रहा है पर जब आग ने विकराल रूप लिया तब पता चला कि घर पर आग लगी है।

दमकल वाहन के मेंटेनेंस पर उठे सवाल 
स्थानीय लोगो की माने तो आग लगने के तुरंत बाद ही रांझी स्थित दमकल विभाग को सूचना दी गई,मौके पर दमकल वाहन आया भी पर जैसे ही वाहन से पानी छोड़ा गया तो दमकल का वाहन फेल हो गया और पानी उससे नही निकला इसके बाद जब निगम मूख्यालय से दूसरा वाहन आया तब जाकर आग बूझी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News