जबलपुर,संदीप कुमार।कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अभी तक सप्ताह में एक दिन रविवार को लॉक डाउन लगाया जाता था पर सरकार ने सप्ताह में एक दिन के लॉक डाउन को भी समाप्त कर दिया है।लॉक डाउन खत्म होने को लेकर पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने भी अपनी सहमति जताई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन करना किसी प्रकार का हल नही है पर सरकार लॉक डाउन खत्म कर इसका राजनीतिकरण न करे ये भी देखना होगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इस वैश्विक बीमारी से लड़ने में नाकाम साबित हुई है, जिसकी वजह है कि 65,000 कोरोना केस अभी तक प्रदेश में आ चुके हैं।कोरोना काल मे लोगों को राहत देने की वजह मुख्यमंत्री इलेक्शन मोड़ में आ गए है, यही कारण है कि इस समय सीएम शिवराज सिंह इलेक्शन को देखते हुए घोषणा कर रहे है।
वही लॉक डाउन खत्म करने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि लॉक डाउन से निचला तबका बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लॉक डाउन खत्म कर दिया गया है ये अच्छी बात है पर इस लॉक डाउन का भाजपा सरकार राजनीति फायदा न उठाये और अगर ऐसा सरकार ने किया तो प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी।