जबलपुर : सगाई होने के 24 घंटे बाद लड़की ने जहर खाकर की आत्महत्या

जबलपुर, संदीप कुमार। बरगी गांव में रहने वाले सोनी परिवार के यहाँ कुछ दिन बाद बारात आनी थी आज उस घर मे हर तरफ मातम छाया हुआ है, बता दें कि माता-पिता ने अपनी बच्ची की बड़े अरमान से शादी करने का सपना देखा और उसकी सगाई करवाई पर इंगेजमेंट के अगले ही दिन लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, युवती के द्वारा आत्महत्या करने की वजह अभी तक स्पष्ट नही हुई है। और पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़े…MP High Court Group-D Exam 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहाँ करें डाउनलोड

MP

जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना के बरगी गांव में रहने वाले सोनी परिवार की बेटी राखी की शुक्रवार को सगाई हुई थी,सगाई के ठीक अगले ही दिन (शनिवार) को उसने कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, वहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद राखी का विवाह होने वाला था, शुक्रवार को घर में एंगेजमेंट (सगाई) का कार्यक्रम था,राखी के घर मे मेहमान जुटे थे हर तरफ खुशी थी,किसी को यह नहीं पता था कि अगले दिन राखी आत्महत्या कर लेगी, राखी ने सुसाइड क्यों किया इस संबंध में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News