जबलपुर में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुआ पथराव, एएसआई हुआ घायल

Shashank Baranwal
Published on -
MP Election 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। जहां जबलपुर की पूर्व विधानसभा में शीतला माई चौक के पास कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के तरफ से बम भी चले। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

बमबाजी में एएसआई हुआ घायल

बमबाजी के दौरान एक एएसआई गोपाल सिंह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान बीजेपी उम्मीदवार अंचल सोनकर भी मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से लखन घनघोरिया उम्मीदवार हैं।

 

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News