जबलपुर : 65 साल की बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला जो कि सड़क किनारे भीख मांग रही थी उस महिला को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया,टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग महिला को मौके पर ही मौत हो गई घटना धनवंतरि नगर के पास की बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद कार बहक गई और सड़क किनारे नाले में जा घुसी, कार का नंबर UP 15 X 5100 है।

यह भी पढ़े…जब पुष्पा के गानों पर जमकर थिरके IPS और IAS

बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से छोड़कर कार को छोड़कर वहां से भाग गया, स्थानीय लोगो ने बताया कि करीब 65 साल उम्र की एक वृद्धा क्षेत्र में घूम घूम कर भिक्षा मांगने का काम करती थी,आज क्षितिज माडल स्कूल के सामने वह भिक्षा मांग रही थी,तभी यूपी पासिंग तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया,कार के पहिए वृद्धा के शरीर के ऊपर से निकल गए, जिसके चलते उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्रीय नागरिकों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है तथा चालक की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News