जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर जिला अदालत ( Jabalpur district highcourt) में घूम रहे फर्जी वकील को जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, फर्जी वकील बकायदा वकील की यूनिफॉर्म पहनकर एक टेबल में बैठा हुआ था और कोर्ट में आने वालों से लगातार चर्चा भी कर रहा था, इसी दौरान जब जिला बार एसोसिएशन के वकीलों को युवक पर शक हुआ और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी वकील है जो कि यूनिफॉर्म पहनकर कोर्ट में घूमा करता था।
यह भी पढ़े… जरूरी सूचना!फटाफट कर ले ये काम, वरना बंद हो सकता है आपका PPF, NPS, और SSY खाता
जिला बार एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि जिला कोर्ट में एक युवक वकील की ड्रेस पहन कर बैठा हुआ था। शक होने पर जब उससे परिचय पत्र मांगा तो उसने अपने आपको विधि का छात्र बताया, जब उससे कॉलेज का नाम पूछा तो वह कॉलेज नहीं बता पाया। शक होने पर वकीलों ने युवक को ओमती थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जानकारी के मुताबिक फर्जी वकील का नाम राजेश विश्वकर्मा है, जो कि रांझी का रहने वाला है, फिलहाल ओमती थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वकीलों ने ओमती थाना पुलिस को यह भी बताया कि राजेश विश्वकर्मा अपनी गाड़ी में वकील का मोनो लगाकर घूमा करता था और लोगों के साथ धोखाधड़ी भी किया करता था।