शहर के सभी पेट्रोल पंपों की होगी जांच, कलेक्टर ने बनाई टीम

Published on -

Jabalpur-Petrol Pump Investigation Team Formed : जबलपुर में मोखा पेट्रोल पम्प में जज की गाड़ी में कम पेट्रोल भरने के बाद अब जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है, हाईकोर्ट के जज की शिकायत के बाद मोखा पेट्रोल पम्प पर पहुंची जांच टीम को गड़बड़ी मिली जिसके बाद पम्प को सील कर दिया गया है वही अब कलेक्टर ने आदेश जारी कर 4 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह दल जबलपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण करेगा और अपनी जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति नियंत्रक को सौंपेगा।

कलेक्टर ने गठित की जांच टीम 

कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा गठित जांच दल मे सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल और क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की एक टीम बनाई है। यह टीम शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे पेट्रोल पंपों की जांच करेंगे, हालांकि यह कार्रवाई छापामार कारवाई की तरह होगी. टीम को निर्देश दिए गए है कि टीम तय समय में सभी पेट्रोल पंपों पर जाएगी और वहाँ जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी।

टीम में सेल्स आफिसर्स भी शामिल 

 

खास बात यह है कि टीम में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर को भी शामिल किया गया है। वहीं जांच के दौरान उड़नदस्ता दल के साथ किसी न किसी पेट्रोलियम कंपनी का सेल्स ऑफिसर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगा। जांच के दौरान वह पेट्रोल पंप में आए पेट्रोल डीजल के स्टॉक और वितरण की जांच करेंगा।

इस मामलें के बाद सकते में जिला प्रशासन 

शहर दूसरा पुल के नजदीक स्थित मोखा पेट्रोल पंप में पेट्रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल मोखा पेट्रोल पंप ने एक कार मालिक की 50 लीटर क्षमता वाली कार के टैंक में 57.43 लीटर पेट्रोल भर दिया। यह कार मालिक कोई आम आदमी नहीं हाईकोर्ट के जज थे। पेट्रोल पंप की इन हरकतों को देखकर जज साहब का माथा ठनक गया। जिसकी शिकायत जब हाईकोर्ट के जज ने एसडीएम के पास की उसी दौरान तत्काल कार्रवाई करते हुए अफसरों ने दल बल के साथ पहुंचकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया। घटना बुधवार की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News