जबलपुर, संदीप कुमार। पूर्व मनोनीत भाजपा अनिल भल्ला ने पहले तो क्षेत्र में सभी लोगों के साथ मिलकर एक सामुदायिक भवन बनवाया और अब उसी भवन पर भाजपा पार्षद कब्जा करने में जुटा हुआ है, पूर्व भाजपा पार्षद ने सामुदायिक भवन में अपने नाम का एक शिलालेख लगवाया और जब स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया तो अपने भाई के साथ मिलकर स्थानीय लोगों के साथ जमकर मारपीट की, पीड़ित लोगों ने गढ़ा थाने में पूर्व भाजपा पार्षद और उसके भाई सहित साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं।
पूर्व मनोनीत भाजपा पार्षद अनिल भल्ला अपनी राजनीति के रसूख में इस कदर चूर है कि उसने सभी लोगों के प्रयास से बनाए गए समुदायिक भवन में न सिर्फ अपने नाम का शिलालेख पत्थर लगवा लिया बल्कि समुदाय भवन की चाबी तक अपने पास रख ली, स्थानीय लोगों ने जब सामुदायिक भवन की चाबी लेने भाजपा नेता अनिल भल्ला के पास पहुंचे तो उसके भाई महेंद्र भल्ला ने लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी, इस दौरान भाजपा नेता अपने गुर्गों को भी साथ में बैठे हुए रखा था।
यह भी पढ़ें…दूल्हे की बग्गी पर गिरा बिजली का तार, काजल और मंदाकिनी की मौत
स्थानीय निवासी किरण प्रकाश ने बताया कि बेदी नगर में काफी समय से एक सामुदायिक भवन की मांग रही है लिहाजा इस को देखते हुए सभी स्थानीय लोगों ने मिलकर एक सामुदायिक भवन बनवाया जिसमें की क्षेत्रवासी लोग कोई भी अपना कार्यक्रम कर सकते हैं, इसके लिए बकायदा एक सोसायटी भी बनाई गई जो कि सभी लेनदेन और सामुदायिक भवन का मेंटेनेंस देखती थी, इसी बीच पूर्व भाजपा नेता अनिल भल्ला ने समुदाय भवन पर कब्जा करते हुए अपने नाम का एक पत्थर लगवा दिया है।
यह भी पढ़ें…UPSC Recruitment 2022 : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता-नियम
स्थानीय लोगों से बिना पूछे ही भाजपा नेता अनिल भल्ला ने अपनी राजनीति के रसूख में समुदायिक भवन के बाहर अपने नाम का पत्थर लगवा दिया जिसकी जानकारी लेने के लिए जब स्थानीय व्यक्ति किरण प्रकाश,लवली कोहली, गोविंद विश्वकर्मा और सेंटी छाबड़ा पहुंचे तो वहां पर मौजूद भाजपा नेता अनिल भल्ला और उसका भाई महेंद्र भल्ला ने मारपीट कर दी इस दौरान बॉबी वर्मा, टोनी वर्मा, सनी बत्रा और दीनानाथ भी भाजपा नेता के साथ थे।
यह भी पढ़ें…केंद्र सरकार ने मप्र को दिया तोहफा, छोटे किसानों को मिलेगा इसका लाभ
भाजपा नेता अनिल भल्ला की गुंडागर्दी और सरेराह मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने गढ़ा थाने का घेराव कर दिया इधर पीड़ितों की शिकायत पर थाना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है इसके अलावा मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।