जबलपुर कलेक्टर का निजी स्कूलों के लिए फरमान जारी, नहीं चलेगी मनमानी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  स्कूलों पर नकेल कसते हुए जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने शहर के निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है, आगामी सेशन के लिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए है, जिसमें निजी स्कूलों को सूचना पटल पर कक्षावार फीस और किताबों की सूची प्रदर्शित करनी होगी , इसके साथ ही अभिभावकों को दुकान विशेष से किताबें और गणवेश खरीदने के लिये स्कूल प्रबंधन बाध्य नहीं कर सकेंगे, वही तीन दिन में फीस और किताबों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए है, कलेक्टर ने आदेश में साफ कर दिया है कि संस्था प्रमुख अथवा पुस्तक विक्रेता के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें…। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, ये है पूरा मामला


About Author
Avatar

Harpreet Kaur