जबलपुर,संदीप कुमार। लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विशाल बघेल ने जनहित याचिका दायर कर प्रदेश में चल रहे फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का पर्दाफाश किया है, उन्होंने उच्च न्यायालय में प्रस्तुत जनहित याचिका में बताया है कि किस प्रकार आदिवासी क्षेत्रों में चल रहे नर्सिंग कॉलेजों के पास ना कोई लाइब्रेरी है, ना कोई लैब है, ना ही कोई बिल्डिंग है उसके बावजूद उन्हें फर्जी तरीके से उपयुक्त बताकर मान्यता दी गई है एवं दो-दो कमरों में चल रहे नर्सिंग कॉलेजों को बढ़ा चढ़ा कर दिखा कर संचालित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े… The Kashmir Files : मोदी ने साधा विरोधियों पर निशाना, निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को सुनाई खरी खरी
याचिकाकर्ता द्वारा न्यायालय को यह भी बताया गया कि आदिवासी क्षेत्रों में संचालित यह सभी नरसिंह संस्थाएं शासन से रियायत लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं, तथा फर्जी डिग्रियां बांटने का काम कर रही हैं, इस मामले में आज हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आलोक बागरेचा एवं दीपक तिवारी ने पैरवी की जिसमें हाई कोर्ट ने राज्य सरकार सहित 7 निजी नर्सिंग संस्थाओं को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।