जबलपुर, संदीप कुमार। सड़क (Road) पर लोग क्यों सोने को मजबूर हैं। क्या शहर के रैन बसेरों की स्थिति ठीक नहीं है, आखिर सरकार गरीबों को रैन बसेरों में क्यों नहीं पहुंचा पा रही है। इन तमाम सवालों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur Highcourt)ने राज्य की शिवराज सरकार (Shivraj Government) से जवाब मांगा है।
MP Politics : इस मिथ के चलते उज्जैन में नहीं ठहरे सिंधिया-शिवराज, सत्ता जाने का डर!
दरअसल, याचिकाकर्ता की ओर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में पैरवी कर रहे वकील दिनेश उपाध्याय ने बदहाल रैन बसेरों की स्थिति कोर्ट के सामने रखी, दिनेश उपाध्याय का कहना है कि रैन बसेरों की स्थिति बहुत खराब है। इनमें यदि कोई गरीब पहुंचता है तो उसे रुकने में परेशानी होती है। रैन बसेरे के संचालक लोगों को रुकने नहीं देते।
यह भी पढ़े… MP Police Constable Recruitment : मप्र पर हावी बेरोजगारी, 4200 पदों पर 12 लाख आवेदन
याचिकाकर्ता की ओर से इंदौर में बुजुर्गों के साथ होने वाली घटना का उदाहरण पेश किया गया। एडवोकेट (Advocate) का कहना है कि इंदौर में जिस तरीके से बुजुर्गों को गाड़ी में भर के सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया था ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में है,सरकार को इस मामले में गंभीर कदम उठाने चाहिए।एक तरफ भारत देश अपने आपको विश्व गुरु बता रहा है तो वही दूसरी ओर अभी भी देश मे लाखों लोग सड़क पर सोने को मजबूर हैं, क्या यह लोग सरकार को नजर नहीं आते इसलिए आम आदमी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।