4 सालों से जमे अवैध कब्जे को महज 4 घंटे में ही कराया खाली

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में 400 से ज्यादा परिवार 4 सालों तक प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों पर कब्जा कर रहे थे इस पर कि आखिरकार एक याचिका दायर की गई और फिर हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया, लिहाजा जबलपुर जिला प्रशासन-नगर निगम और पुलिस ने मिलकर 4 सालों से जमे अवैध कब्जे को महज 4 घंटे में ही अलग कर दिया।

यह भी पढ़े…Government Job: कई पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख तक की सैलरी, जाने अन्य डिटेल्स   

अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने एक नई गाइडलाइन तैयार की है जिसको लेकर नए सिरे से गोहलपुर के लेमा गार्डन में पीएम आवासों का आवंटन किया जाएगा, नगर निगम ने टाइमलाइन तैयार कर लोगों से आवेदन मांगे हैं, जानकारी के मुताबिक लेमा गार्डन में 434 आवासों के आवंटन एवं अधिपत्य के लिए नगर निगम प्रशासन ने कैलेंडर जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े…जिम नहीं जा सकतीं, अपने तकिए से ही करें ये एक्सरसाइज, होंगे कई फायदे

आवास आवंटन प्रक्रिया के लिए जबलपुर शहर में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के परिवारों से आवेदन का आमंत्रण सात दिवस में मांगा गया है, इसके लिए 23 मार्च से 29 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है, आवेदन पत्रों की जांच 30 और 31 मार्च तक की जाएगी और इसके बाद सूची प्रकाशन दावा आपत्ति-आमंत्रण एवं विवरण 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किए जाएंगे, आवंटन की प्रक्रिया 5 दिवस में संपन्न होगी इसके लिए 11 से 15 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है, प्रधानमंत्री आवास के लिए मार्जिन मनी जमा करने हेतु तारीख 16 से 18 अप्रैल तक आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News