जबलपुर, संदीप कुमार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में आज एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जेल में ही पदस्थ दो कर्मचारी कैदियों को मनमाने दाम पर नशे का सामान उपलब्ध करवाते आ रहे थे,आज दोनों ही कर्मचारी जेल गेट में रंगे हाथों पकड़े गए, दोनों ही कर्मचारियों के पास से जांच के दौरान बीड़ी- तंबाकू- लाइटर सहित अफीम मिलने की जानकारी भी सामने आ रही है।
हालांकि जेल प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों के पास से महज बीड़ी -तंबाकू और गुटखा के पाउच मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जेल में पदस्थ गणेश विश्वकर्मा और देवेंद्र अग्रवाल को जेल गेट के मुख्य द्वार पर पकड़ा गया है, दोनों ही कर्मचारियों के पास से नशे का सामान मिला है जानकारी यह भी मिली है कि गणेश के पास से करीब 50 ग्राम अफीम मिली है जो कि जेल में बंद कैदियों को मुहैया करवाई जाती थी।
फिलहाल इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है, हालांकि घटना के उजागर होने के बाद आनन-फानन में गणेश विश्वकर्मा को शो कॉज नोटिस जारी किया है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में एक बार फिर नशे की तस्करी को लेकर हड़कंप मच गया है।