जबलपुर : जेल कर्मचारी कैदियों को उपलब्ध करवाते है मनमाने दाम पर नशे का सामान

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में आज एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जेल में ही पदस्थ दो कर्मचारी कैदियों को मनमाने दाम पर नशे का सामान उपलब्ध करवाते आ रहे थे,आज दोनों ही कर्मचारी जेल गेट में रंगे हाथों पकड़े गए, दोनों ही कर्मचारियों के पास से जांच के दौरान बीड़ी- तंबाकू- लाइटर सहित अफीम मिलने की जानकारी भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलेरी, 23 मार्च से पहले करें आवेदन

हालांकि जेल प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों के पास से महज बीड़ी -तंबाकू और गुटखा के पाउच मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जेल में पदस्थ गणेश विश्वकर्मा और देवेंद्र अग्रवाल को जेल गेट के मुख्य द्वार पर पकड़ा गया है, दोनों ही कर्मचारियों के पास से नशे का सामान मिला है जानकारी यह भी मिली है कि गणेश के पास से करीब 50 ग्राम अफीम मिली है जो कि जेल में बंद कैदियों को मुहैया करवाई जाती थी।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : 8वीं, 10वीं पास वालों के लिए निकली वैकेंसी, मिल रही है अच्छी सैलेरी, जल्द करें आवेदन

फिलहाल इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है, हालांकि घटना के उजागर होने के बाद आनन-फानन में गणेश विश्वकर्मा को शो कॉज नोटिस जारी किया है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में एक बार फिर नशे की तस्करी को लेकर हड़कंप मच गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News