जबलपुर : इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 दिनों के लिए मेमू रद्द

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  जबलपुर मंडल में चलने वाली एक जोड़ी मेमू ट्रेन को रेलवे के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है। तथा इस इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंडल से गुजरने वाली 3 मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। कटनी तथा सिंगरौली रेल खंड में मड़वास ग्राम के पास रेलवे के नाम इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग पर चलने वाली कटनी–बरगवां तथा वापसी की मेमू ट्रेन को आगामी 13 अगस्त तक निरस्त किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के मुताबिक जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली शटल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 11705 मे 12 अगस्त को तथा जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस नंबर 12187 में 13 एवं 15 अगस्त को अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है।

यह भी पढ़ें… लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव सहित 5 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 78 को नोटिस जारी, 1 लाइन अटैच

इसके साथ ही रक्षाबंधन के पर्व के चलते जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली शटल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 11705 मे 12 अगस्त को तथा जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस नंबर 12187 में 13 एवं 15 अगस्त को अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है। अतिरिक्त कोच लगाए जाने से यात्रियों को राहत होगी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News